सऊदी अरब के पत्रकार की हत्या को लेकर “अत्यंत आक्रोशित” हैं ट्रंप

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 29, 2019 5:14PM
सऊदी अरब के युवराज के साथ मुलाकात के दौरान क्या उन्होंने यह मुद्दा उठाया, यह पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि किसी ने भी शहजादे मोहम्मद बिन सलमान पर “सीधे तौर पर उंगली नहीं उठाई है।”
ओसाका। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह सऊदी अरब के पत्रकार की हत्या को लेकर “अत्यंत आक्रोशित” हैं लेकिन यह भी कहा कि किसी ने भी वहां के युवराज (क्राउन प्रिंस) पर “उंगली नहीं उठाई” है।
#BREAKING Trump 'angry' about Khashoggi murder, but says 'no one' blames Crown Prince pic.twitter.com/MAKAEDo0Vs
— AFP news agency (@AFP) June 29, 2019
इसे भी पढ़ें: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर को ट्रंप ने बताया ‘‘खराब राष्ट्रपति’’
ट्रंप ने कहा कि इस्तांबुल स्थित सउदी अरब के वाणिज्य दूतावास में जमाल खशोगी की हत्या को लेकर, “वह बेहद नाखुश और गुस्से में हैं।” सऊदी अरब के युवराज के साथ मुलाकात के दौरान क्या उन्होंने यह मुद्दा उठाया, यह पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि किसी ने भी शहजादे मोहम्मद बिन सलमान पर “सीधे तौर पर उंगली नहीं उठाई है।”
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।