ट्रंप ने मेल इन बैलेट के सुरक्षित होने को लेकर संदेह जताया

Donald Trump

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजों के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को लेकर किए गए सवाल पर ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम देखेंगे कि क्या होता है। मैं ईमेल के जरिए मतदान को लेकर लगातार शिकायत कर रहा हूं और यह अनर्थ है..।’

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईमेल या चिट्ठी के जरिए मतदान (मेल-इन-बैलेट) के सुरक्षित होने को लेकर संदेह व्यक्त किया और वह नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण संबंधी सवाल को टालते नजर आए। अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजों के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को लेकर किए गए सवाल पर ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम देखेंगे कि क्या होता है। मैं ईमेल के जरिए मतदान को लेकर लगातार शिकायत कर रहा हूं और यह अनर्थ है..।’’ उनसे पूछा गया था, ‘‘राष्ट्रपति जी, चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हो, भले ही जीत हो, हार हो या मुकाबला बराबरी का रहे, क्या आप चुनाव के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का आज यहां वादा करते हैं?’’ 

इसे भी पढ़ें: बाइडेन बोले, भारतीय अमेरिकियों ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अमेरिका के आर्थिक विकास को तेज किया

ट्रम्प के जवाब से संतुष्ट ना होने पर पत्रकार ने फिर पूछा, ‘‘क्या आप सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का वादा करते हैं?’’ ट्रम्प ने इस पर सत्ता में दोबारा आने का विश्वास जाहिर किया। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘सत्ता का कोई हस्तांतरण नहीं होगा। सच कहूं तो यही सरकार बरकरार रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़