कैनेडी की जगह के लिए ट्रंप ने चुने 25 नाम, लिस्ट में भारतीय भी शामिल

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 28 2018 12:55PM
भारतीय अमेरिकी कानून विशेषज्ञ अमूल थापर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एंथनी कैनेडी की जगह लेने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शॉर्टलिस्ट किये गये 25 लोगों की सूची में शामिल हैं।
वाशिंगटन। भारतीय अमेरिकी कानून विशेषज्ञ अमूल थापर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एंथनी कैनेडी की जगह लेने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शॉर्टलिस्ट किये गये 25 लोगों की सूची में शामिल हैं।
इक्यासी वर्षीय जस्टिस कैनेडी ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त होने की घोषणा कल की। कैनेडी ने पहले अपने सहकर्मियों को बताया कि 31 जुलाई को कोर्ट में उनका अंतिम दिन होगा, फिर उन्होंने व्हाइट हाउस में ट्रंप से भेंट की।
सुप्रीम कोर्ट में कैनेडी की जगह लेने के लिए ट्रंप ने 25 लोगों के नाम की सूची बनायी है जिसमें 49 वर्षीय थापर भी शामिल हैं। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि कैनेडी की जगह लेने के लिए वह इसी सूची में से किसी का चुनाव करेंगे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़