अमेरिका में सरकारी 5जी के कयासों को ट्रंप के शीर्ष सलाहकार ने नकारा

trump-top-advisor-rejects-government-5g-conclusions-in-us
[email protected] । Apr 5 2019 11:59AM

हम उसी तरह 5जी पर भी मुक्त व्यापार सिद्धांत लागू करेंगे। हम स्पेक्ट्रम का आवंटन करना जारी रखेंगे और निजी कंपनियों को परिचालन करने देंगे।’’

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक शीर्ष सलाहकार ने राष्ट्रीय 5जी प्रणाली की संभावना को नकारते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार निजी 5जी नेटवर्क बहाल करने को प्रतिबद्ध है। व्हाइट हाउस के शीर्ष आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो ने वायरलेस उद्योग के समूह सीटीआईए के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं यह बताना चाहूंगा कि हमने 4जी के दौरान बहुत अच्छा काम किया।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला पर प्रतिबंध में भारत से मिल रही है मदद: अमेरिका

हम उसी तरह 5जी पर भी मुक्त व्यापार सिद्धांत लागू करेंगे। हम स्पेक्ट्रम का आवंटन करना जारी रखेंगे और निजी कंपनियों को परिचालन करने देंगे।’’

इसे भी पढ़ें: रूसी सेना की तैनाती के बाद वेनेजुएला में शुरू हुआ घमासान, मादुरो ने गुइदो पर लगाया प्रतिबंध

उन्होंने कहा कि सीटीआईए के हालिया सर्वेक्षण से इस साल 5जी के मामले में विश्व भर में अमेरिका बढ़त बनाता दिख रहा है। कुडलो ने कहा, ‘‘मैं नहीं चाहता कि सरकार परिचालन करे। सरकार इससे जुड़ी रहेगी। इससे जुड़े रहने के लिये हमारे पास सुरक्षा कारण हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़