ऑस्ट्रेलिया में दो विमान एक-दूसरे से टकराई, 4 लोगों की मौत

पर्थ। दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया में बुधवार को दो छोटे विमानों के टकराने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस और अन्य आपात सेवाएं विक्टोरिया राज्य की राजधानी मेलबर्न के मैंगलोर में घटनास्थल पर मौजूद हैं।
4 dead after suspected mid-air plane crash at Mangalore, north of Melbourne
— Otto (@ottoclinton) February 19, 2020
Two planes crash mid-air close to Melbourne airporthttps://t.co/uoQZSDZleN pic.twitter.com/t90sxLwKxs
विक्टोरिया पुलिस ने बताया कि दोनों विमान में दो-दो लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
इसे भी पढ़ें: तुर्की में रनवे पर फिसलकर तीन टुकड़ों में टूटा प्लेन, 3 लोगों की मौत, 179 घायल
स्थानीय मीडिया द्वारा दिखाई जा रही तस्वीरों में दो छोटे विमानों का मलबा घास के मैदान पर गिरा नजर आ रहा है।
नागरिक विमानन सुरक्षा प्राधिकरण और ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो को इसकी जानकारी दे दी गई है।
अन्य न्यूज़