पाक के अशांत कबायली इलाके में विस्फोट, दो सैनिक मारे गये

पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाके में सुरक्षा चौकी के नजदीक एक बारूदी सुरंग फटने से दो सैनिकों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

पेशावर। पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाके में सुरक्षा चौकी के नजदीक एक बारूदी सुरंग फटने से दो सैनिकों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया। विस्फोट से एक सैनिक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फ्रंटियर कांस्टैबुलरी पैरामिलिट्री फोर्स की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।

घायल सैनिक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारूदी सुरंग का विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा के करीब निचले कुर्रम एजेंसी के थल स्काउट की सुरक्षा चौकी के करीब हुआ। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। विस्फोट के बाद उन्होंने इलाके में छिपे हुये आंतकियों के ठिकानों को भी निशाना बनाया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़