UAE की नई Golden Visa Scheme: अब सिर्फ 23 लाख में पाएं लाइफटाइम वीजा, भारतीयों को मिलेगा बड़ा फायदा

Golden Visa Scheme
ChatGPT
Neha Mehta । Jul 8 2025 6:04PM

पहले गोल्डन वीजा पाने के लिए करीब 4 करोड़ 66 लाख रुपये की संपत्ति खरीदनी पड़ती थी या फिर बड़ी राशि का निवेश करना आवश्यक था। लेकिन अब यूएई सरकार ने इस नई योजना में फीस को काफी कम कर दिया है और वीजा की वैधता को भी लाइफटाइम कर दिया है।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारतीय नागरिकों को आकर्षित करने के लिए एक नई गोल्डन वीजा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, कोई भी भारतीय नागरिक मात्र 23 लाख 30 हजार रुपये की फीस जमा कर के यूएई का लाइफटाइम गोल्डन वीजा प्राप्त कर सकता है।

इससे पहले, गोल्डन वीजा पाने के लिए करीब 4 करोड़ 66 लाख रुपये की संपत्ति खरीदनी पड़ती थी या फिर बड़ी राशि का निवेश करना आवश्यक था। लेकिन अब यूएई सरकार ने इस नई योजना में फीस को काफी कम कर दिया है और वीजा की वैधता को भी लाइफटाइम कर दिया है। गोल्डन वीजा की इस नई श्रेणी में पहले तीन महीनों के भीतर लगभग पाँच हज़ार भारतीयों के आवेदन की उम्मीद की जा रही है। इस वीजा प्रक्रिया के लिए अधिकृत कंपनी के निदेशक रायाद कमाल ने जानकारी दी कि 4 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: फर्स्ट लेडी मेलानिया को अमेरिका से डिपोर्ट किया जाएगा? ट्रंप की नई नागरिकता स्कीम ने फंसाया

आवेदन की प्रक्रिया के तहत आवेदक का बैकग्राउंड और आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर यूएई सरकार को भेजा जाएगा। सरकार उस प्रोफाइल का मूल्यांकन करके नॉमिनेशन के आधार पर वीजा जारी करेगी। इसमें आवेदक द्वारा यूएई की अर्थव्यवस्था और मानव संसाधन में संभावित योगदान को प्राथमिकता दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान पैसे-पॉवर का लालच दिखा सभी को अपने पाले में ला रहा चीन, नेबरहुड फर्स्ट के तहत भारत को पहले पड़ोस की सुध लेनी होगी

इस नए नियम के अंतर्गत अब नर्स, शिक्षक, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, गेमिंग विशेषज्ञ और लग्जरी यॉट के मालिक भी इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन्हें किसी कंपनी की स्पॉन्सरशिप की आवश्यकता नहीं होगी। पहले यह वीजा केवल व्यवसायियों, निवेशकों और वैज्ञानिकों को ही मिलता था, लेकिन अब यह कई और पेशों के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़