जब तक मानव तस्करी खत्म नहीं हो जाता तब तक अमेरिका नहीं रूकेगा: पोम्पिओ

Until the end of human trafficking, America will not stop: Pompeo
[email protected] । Jun 29 2018 10:31AM

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि जब तक एक वैश्विक समस्या बन चुकी मानव तस्करी खत्म नहीं हो जाती तब तक अमेरिका नहीं रूकेगा।

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि जब तक एक वैश्विक समस्या बन चुकी मानव तस्करी खत्म नहीं हो जाती तब तक अमेरिका नहीं रूकेगा। पोम्पिओ की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ट्रंप प्रशासन के अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के कारण हाल ही में 2,300 बच्चों को उनके माता - पिता से अलग कर दिया गया था जिसकी दुनिया भर में चर्चा हुयी थी। 

2018 ट्रैफिकिंग इन पर्सन्स (टीआईपी) रिपोर्ट जारी करने के कार्यक्रम में पोम्पिरो ने कहा, ‘‘बहुत सारा काम करना है। दुनिया को जानना पड़ेगा कि हम तब तक नहीं रूकेंगे जब तक मानव तस्करी खत्म नहीं हो जाता।’’ इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी मौजूद थीं। 

पोम्पिओ ने कहा कि इस साल की टीआईपी की रिपोर्ट में मानव तस्करों को रोकने और पीड़ितों को सहयोग मुहैया कराने में स्थानीय समुदायों के महत्वपूर्ण काम का उल्लेख किया गया है। कल रिपोर्ट जारी करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है लेकिन यह एक स्थानीय समस्या भी है। मानव तस्करी आपको एक पसंदीदा रेस्तरां , एक होटल , शहर , एक खेत या अपने पड़ोसी के घर में देखने को मिल सकती है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़