अमेरिका में भारतीय बिशप के खिलाफ मुकदमा दर्ज

[email protected] । Apr 20 2016 10:44AM

एक अमेरिकी महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी एक कैथोलिक पादरी को फिर से नियुक्त करने के आरोप में महिला ने एक भारतीय बिशप के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

वाशिंगटन। अमेरिका में वर्ष 2004 और 2005 के दौरान अपने पद पर बने रहते हुए एक अमेरिकी महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी एक कैथोलिक पादरी को फिर से नियुक्त करने के आरोप में महिला ने एक भारतीय बिशप के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। वेटिकन से परामर्श के बाद जोसेफ जेपॉल को पद पर फिर से नियुक्त करने के लिए वकील जेफ एंडरसन ने मिनेसोटा में बिशप अमलराज के खिलाफ संघीय मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता ने कहा कि जब उसे पता चला कि अमलराज ने फरवरी में जेपॉल का निलंबन वापस ले लिया है तब उसने खुद को ‘‘एक बार फिर प्रताड़ित, अपमानित और पीड़ित महसूस किया।’’

महिला ने मिनेसोटा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं को बताया कि भारतीय पादरी की फिर से नियुक्ति से भारत में बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। जेपॉल ने 2004 और 2005 में मिनेसोटा के क्रूक्सटन शहर में पादरी के तौर पर सेवा दी थी और 2012 में एक धार्मिक सम्मेलन के दौरान दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में उसे भारत में गिरफ्तार किया गया था, जिसे बाद में अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया गया।सजा पूरी होने पर उसे वापस भारत भेज दिया गया। पोप फ्रांसिस की अनुमति पर बिशप अमलराज ने 16 जनवरी को फादर जोसेफ जेपॉल का निलंबन निरस्त कर दिया।पीड़िता ने कल कहा था कि वह पादरी और भारत में उसके चर्च के खिलाफ मुकदमा दायर करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़