अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ी: व्हाइट हाउस सलाहकार

us-china-trade-talk-back-on-track-says-white-house-advisor

व्हाइस हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नावारो ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई बैठक के बाद अब यह वार्ता सही दिशा में है।

वाशिंगटन। अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता अब सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही। व्हाइस हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नावारो ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई बैठक के बाद अब यह वार्ता सही दिशा में है। उन्होंने कहा कि चीन की दूरसंचार कंपनी हुआवेई के अमेरिका में 5जी वायरलेस नेटवर्क के विकास में भागीदारी की रोक जारी रहेगी। हालांकि, अमेरिका ने कंपनी को लेकर अपना रुख कुछ नरम किया है। 

इसे भी पढ़ें: H1B वीजा का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में 4 भारतीय-अमेरिकी गिरफ्तार 

नावारो ने सीएनबीसी से कहा कि हमारे बीच फिर बातचीत हो रही है। हम पहले से फोन पर बात कर रहे थे। अब संभवत: यात्राएं होंगी। सभी कुछ अच्छा है। उन्होंने कहा कि निवेशक की दृष्टि से कहें तो आज की तारीख तक जो काम हुआ है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि बातचीत पटरी पर है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़