अमेरिकी रक्षा प्रमुख ने Ukraine को सहायता जारी रखने का वादा किया

Llyod J Austin
प्रतिरूप फोटो
@SecDef

एक नए पैकेज के वित्तपोषण के लिए अनुबंध बचत में से 30 करोड़ अमरीकी डालर का उपयोग करने और पेंटागन के भंडार से हथियार निकालने को मंजूरी दी है, जिसके बाद दुनिया भर के रक्षा मंत्रियों की यह बैठक हुई।

रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मंगलवार को वादा किया कि अमेरिका, यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए समर्थन देना जारी रखेगा भले ही अमेरिकी कांग्रेस युद्ध के लिए अतिरिक्त हथियार भेजने के लिए वित्तपोषण को लेकर ठप पड़ी हुई हो।

जर्मनी के रैमस्टीन एयर बेस पर जुटे यूरोप और दुनिया भर के 50 से अधिक रक्षा मंत्रियों को संबोधित करते हुए ऑस्टिन ने कहा, अमेरिका, यूक्रेन को हारने नहीं होने देगा। उन्होंने कहा, यह गठबंधन यूक्रेन को हारने नहीं देगा और आजाद दुनिया यूक्रेन को झुकने नहीं देगी।

अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने यूक्रेन को सैन्य सहायता मुहैया कराने के एक नए पैकेज के वित्तपोषण के लिए अनुबंध बचत में से 30 करोड़ अमरीकी डालर का उपयोग करने और पेंटागन के भंडार से हथियार निकालने को मंजूरी दी है, जिसके बाद दुनिया भर के रक्षा मंत्रियों की यह बैठक हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़