चीन में नजरबंद उइगर मुस्लिमों के लिए अमेरिका ने मानवाधिकार बिल पारित किया

us-passes-human-rights-bill-for-uygar-muslims-interned-in-china
[email protected] । Dec 4 2019 5:19PM

चीन में नजरबंद कर रखे गए उइगर मुस्लिमों के लिए अमेरिकी संसद ने मानवाधिकार नीति विधेयक पारित किया है। अमेरिका के इस कदम से चीन विरोध जरूर करेगा। प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी ने कहा कि यह विधेयक पारित कर संसद दिखाना चाहती है कि वह दबे-कुचले लोगों की पीड़ा को अनदेखा नहीं करेगी।

वाशिंगटन। अमेरिका की संसद ने उइगर मानवाधिकार नीति विधेयक पारित किया है। इस विधेयक में अमेरिका द्वारा चीन में नजरबंद कर रखे गए 10,00,000 उइगर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों तक संसाधनों को पहुंचाने का प्रस्ताव दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: ईरान और अमेरिका के बीच सब हो सकता है ठीक अगर ट्रंप मान लें यह शर्त

प्रतिनिधि सभा द्वारा उठाए गए इस कदम पर चीन की ओर से तीखी प्रतिक्रिया मिलना लगभग तय है। चीन में उइगर समुदाय को हिरासत में लेने, प्रताड़ित करना और उत्पीड़न को खत्म करने की अपील करने वाले इस विधेयक को इससे पूर्व सीनेट ने पारित किया था। प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी ने कहा कि यह विधेयक पारित कर संसद दिखाना चाहती है कि वह दबे-कुचले लोगों की पीड़ा को अनदेखा नहीं करेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़