पोम्पियो ने साधा चीन पर निशाना, कोविड-19 के खतरे की जानकारी के बावजूद लोगों को यात्रा की दी अनुमति

माइक पोम्पियो ने इससे पहले चीन पर कोरोना वायरस की जानकारी छुपाने का आरोप भी लगाया था। वहीं ट्रंप भी चीन पर ऐसे आरोप लगा चुके हैं और बोल चुके हैं कि वो अभी चीन के राष्ट्रपति से बात नहीं करना चाहते।
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आरोप लगाया है कि चीन की सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का गंभीर खतरा होने की जानकारी के बावजूद अपने लोगों को देश से बाहर यात्रा करने की अनुमति दी। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को दंडित करने से जुड़ी भविष्य की रणनीति पर फैसला करेंगे।
इसे भी पढ़ें: डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता विदेश मंत्रालय के अधिकारी की बर्खास्तगी की जांच कर रहे
ट्रंप ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह अपने चीनी समकक्ष से अभी बात नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद ही पोम्पियो का यह बयान आया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से 88,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और वह इस विश्वव्यापी महामारी के चीन को जिम्मेदार मानता है।
अन्य न्यूज़











