अमेरिकी सर्जन जनरल ने मंदिरों को कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाने की सराहना की

vaccination

अमेरिका के सर्जन जरनल डॉ. विवेक मूर्ति ने अपने मंदिरों को कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में बदलने के लिए भारतीय-अमेरिकी परमार्थ संगठन ‘बीएपीएस चैरिटीज’ की सराहना की।

वाशिंगटन। अमेरिका के सर्जन जरनल डॉ. विवेक मूर्ति ने अपने मंदिरों को कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में बदलने के लिए भारतीय-अमेरिकी परमार्थ संगठन ‘बीएपीएस चैरिटीज’ की सराहना की। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के अमेरिका में 100 से अधिक केंद्र हैं।

इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद में कोरोना संक्रमण के 988 नए मामले आए सामने, 26 और मरीजों की मौत

मूर्ति ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं भारतीय-अमेरिकी संगठन बीएपीएस चैरिटीज पर ध्यान दिलाना चाहता हूं, जिसने अपने मंदिरों को टीकाकरण केंद्र में बदल दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन मंदिरों के बुजुर्ग सदस्यों के लिए किसी अपरिचित स्थान के बजाए अपने मंदिर में अपने परिवार और विश्वसनीय मित्रों के बीच टीकाकरण कराना आसान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़