इराक में नहीं थम रहा हिंसक प्रदर्शन, सड़क पर उतरे गुस्साए लोग

violent-protest-continue-in-iraq
[email protected] । Nov 4 2019 3:29PM

गहलोत ने कहा कि लिहाजा, इन वाहनों को सम-विषम पाबंदियों से छूट देने का फैसला किया गया है। सम-विषम योजना सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी और 15 नवंबर तक चलेगी।

बगदाद। इराक की राजधानी में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को सड़कों और सरकारी कार्यालयों को बंद कर फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया। महीने भर से चल रहे इस आंदोलन में लोग राजनीतिक व्यवस्था में बड़े परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। 

इराक में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर एक अक्टूबर से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में दर्जनों लोग मारे गए। प्रदर्शन फिर से तेज हो गये हैं। जिनमें छात्रों और मजदूर संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें: सद्दाम हुसैन के जमाने की इमारत बनी विरोधी प्रदर्शनों के लिये पहचान स्थल

सरकार ने सुधार का एक प्रस्ताव रखा है, जिसमें नया मतदान कानून पारित होने के बाद रोजगार अभियान, सामाजिक कल्याण योजनाओं और शुरुआती चुनावों को शामिल किया गया है। सरकार के इस प्रस्ताव का प्रदर्शनकारियों पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़