परमाणु नीति पर फिर बदले पाक के सुर, कहा- पहले इस्तेमाल नहीं करने की कोई नीति नहीं

we-dont-have-any-no-first-use-policy-says-pak-military
[email protected] । Sep 5 2019 10:02AM

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि हमारे पास ‘पहले इस्तेमाल नहीं करने’ की कोई नीति नहीं है...हमारे हथियार प्रतिरोध के लिए हैं।

इस्लामाबाद। भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को स्पष्ट किया कि परमाणु हथियारों को लेकर वह पहले इस्तेमाल नहीं करने की किसी नीति का पालन नहीं करती। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर से एक संवाददाता सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पिछले महीने उस बयान के बारे में सवाल किया गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की परमाणु हथियार नीति में बड़ा बदलाव हो सकता है जिसके तहत भविष्य में ‘पहले इस्तेमाल नहीं करने की नीति’ छोड़ी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: इमरान के बदले सुर, कहा- पाकिस्तान कभी भारत के साथ नहीं करेगा युद्ध

उन्होंने कहा कि हमारे पास ‘पहले इस्तेमाल नहीं करने’ की कोई नीति नहीं है...हमारे हथियार प्रतिरोध के लिए हैं। जहां तक भारत का सवाल है तो कोई नीति तैयार करना उन पर है। गफूर की यह टिप्पणी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की उस टिप्पणी के कुछ दिन बाद आयी है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका देश भारत के साथ कभी कोई युद्ध शुरू नहीं करेगा। खान की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी थी जब कश्मीर मुद्दे को लेकर दो परमाणु शक्तियों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। गफूर ने कहा कि पहले हमले के बाद दूसरा हमला हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: परमाणु युद्ध झेल पाएंगे भारत और पाकिस्तान? किसे कितना होगा नुकसान

प्रवक्ता ने कहा कि परमाणु देशों के बीच युद्ध की कोई गुंजाइश नहीं होती। भारत द्वारा गत पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर खंडों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के निर्णय के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़