India Pakistan Conflict | पाकिस्तान के परमाणु हथियार भारतीय हमले में हुए तबाह? रेडिएशन लीक होने की खबरों पर अब आया पड़ोसी देश का बयान

nuclear weapons
pixabay.com Free for use under the Pixabay Content License
रेनू तिवारी । May 24 2025 9:32AM

पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि उसकी कमान और नियंत्रण संरचना मजबूत है। विदेश कार्यालय ने यह भी कहा कि देश अपनी ‘‘परमाणु संरचना की सुरक्षा’’ को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद, पूर्व पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि परमाणु विकिरण के कारण चौधरी बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गये थे। न्यूज ने इस दावे की जांच की और पाया कि यह दावा झूठा था लेकिन ये खबरे काफी ज्यादा फैल गयी थी कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार भारत द्वारा किए गये हमले में नष्ट हो गये हैं। अब पाकिस्तान ने भी इस पर अपनी सफाई जारी कर दी है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की एनएससी में बड़े पैमाने पर फेरबदल कर कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने की योजना : अधिकारी

पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि उसकी कमान और नियंत्रण संरचना मजबूत है। विदेश कार्यालय ने यह भी कहा कि देश अपनी ‘‘परमाणु संरचना की सुरक्षा’’ को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के बारे में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों की सुरक्षा और अपने कमान तथा नियंत्रण ढांचे की मजबूती को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है।’’

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: भाजपा विधायक ने विपक्षी नेताओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

विदेश कार्यालय ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के परमाणु शस्त्रागार के बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए और आरोप लगाया कि ‘‘भारत के राजनीतिक परिदृश्य, मीडिया और उसके समाज के कुछ हिस्सों में बढ़ती कट्टरता, वैध परमाणु सुरक्षा चिंताओं को जन्म देती है।’’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर में कहा था कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में लाया जाना चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़