49 देशों के 600 ऑफिसर्स, सिंगापुर में क्यों जुटी जासूसों की मंडली? RAW के अधिकारी भी रहे मौजूद

spies in Singapore
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 5 2023 7:57PM

शिखर सम्मेलन के साथ एक अलग स्थान पर आयोजित की जाती रही हैं। बैठकों की सूचना पहले नहीं दी गई थी। अमेरिका का प्रतिनिधित्व उसके देश के खुफिया समुदाय के प्रमुख, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक एवरिल हैन्स द्वारा किया गया था, जबकि चीन दो महाशक्तियों के बीच तनाव के बावजूद मौजूद अन्य देशों में से था।

दुनिया की प्रमुख खुफिया एजेंसियों के लगभग दो दर्जन वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सप्ताह के अंत में सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग सुरक्षा बैठक के दौरान एक गुप्त बैठक की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकें सिंगापुर सरकार द्वारा आयोजित की जाती हैं और कई वर्षों से सुरक्षा शिखर सम्मेलन के साथ एक अलग स्थान पर आयोजित की जाती रही हैं। बैठकों की सूचना पहले नहीं दी गई थी। अमेरिका का प्रतिनिधित्व उसके देश के खुफिया समुदाय के प्रमुख, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक एवरिल हैन्स द्वारा किया गया था, जबकि चीन दो महाशक्तियों के बीच तनाव के बावजूद मौजूद अन्य देशों में से था।

इसे भी पढ़ें: कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए, प्रदर्शन से हटने की खबर पर बोलीं साक्षी मलिक, विरोध करते रहेंगे

एक भारतीय सूत्र ने कहा कि भारत की विदेशी खुफिया जानकारी एकत्र करने वाली एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के प्रमुख सामंत गोयल ने भी भाग लिया। चर्चाओं की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि बैठक अंतरराष्ट्रीय छाया एजेंडे पर एक महत्वपूर्ण स्थिरता है। इसमें शामिल देशों की श्रेणी को देखते हुए, यह ट्रेडक्राफ्ट नहीं है, बल्कि इरादों और निचली रेखाओं की गहरी समझ को बढ़ावा देने का एक तरीका है। ख़ुफ़िया सेवाओं के बीच एक अनकहा कोड होता है जिसके बारे में वे बात कर सकते हैं जब अधिक औपचारिक और खुली कूटनीति कठिन होती है - यह तनाव के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक है और सिंगापुर की घटना इसे बढ़ावा देने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: नौकरी पर वापस लौटीं साक्षी मलिक, ट्वीट कर कहा- सत्याग्रह के साथ-साथ अपनी ज़िम्मेदारी भी निभा रही

मामले की संवेदनशीलता के कारण बैठकों पर चर्चा करने वाले सभी पांच स्रोतों की पहचान करने से मना कर दिया गया। सिंगापुर रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि शांगरी-ला वार्ता में भाग लेने के दौरान खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रतिभागियों को भी अपने समकक्षों से मिलने का अवसर मिलता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़