पति का अफेयर पत्नी को नहीं आया पसंद, गुस्से में शोहर के टुकड़े कर बनाई बिरयानी

birynai
common creative
निधि अविनाश । Aug 25 2022 5:44PM

पति से लड़ाई हुई जिसके बाद पत्नि ने चाकू से हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े किए और बिरयानी बनाकर खुद खाई। रिपोर्ट के मुताबिक, पति का एक अन्य महिला से अफेयर चल रहा था और पत्नी को यह बात पसंद नहीं थी जब्कि पति अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता था क्योंकि वह रोज उससे लड़ती थी।

पति और पत्नी में झगड़े होना आम बात है लेकिन अगर इस लड़ाई की सीमा पार हो जाए तो किसी की हत्या भी हो सकती है। ऐसा ही एक मामला ईरान से आया है जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या की और फिर उसके शरीर के टुकड़े कर बिरयानी बनाकर खाई। यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान की है। यहां स्थित एस्‍लामशहर नामक एक जगह पर यह हैरान कर देने वाली घटना हुई है। द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पति और पत्नी के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था और दोनों एक दूसरे को रोज पीटते थे। इन दोनों की शादी काफी पहले हुई थी और एक पांच साल की बेटी भी थी।

इसे भी पढ़ें: व्हाइट हाउस व न्यूयार्क सिटी के महापौर ने महात्मा गांधी की प्रतिमाओं को क्षति पहुंचाने की निंदा की

रिपोर्ट के मुताबिक, पति का एक अन्य महिला से अफेयर चल रहा था और पत्नी को यह बात पसंद नहीं थी जब्कि पति अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता था क्योंकि वह रोज उससे लड़ती थी। पति रोज अपनी पत्नी और बेटी को पीटता था। एक दिन दोनों की लड़ाई काफी ज्यादा बढ़ गई और पति चाकू लेकर आ गया लेकिन झगड़े में पत्ति ने पति से थछाकू छीन लिया और गुस्से में अपने पति पर वार कर दिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पत्नी ने अपनी मृत पति के शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए और इसकी बिरयानी बनाकर खाई। पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो वह मौके पर पुहंची जहां पति की कटी लाश पड़ी हुई थी। महिला ने अपना आरोप कबूल लिया और उसकी गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों को घर से बदबू आ रही थी जिसके बाद सभी ने पुलिस को सूचित किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़