पहली बार महिला राजनयिक के साथ अफगानिस्तान पहुंचा भारतीय दल, जानिए किन मुद्दों पर हुई बातचीत

Afghanistan
ANI

अफगानिस्तान की यात्रा पर गए भारतीय दल में महिला राजनयिक भी शामिल है।भारतीय दल ने तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों के साथ भी मुलाकात की। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि दीप्ति झारवाल विदेश मंत्रालय की पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान इकाई का हिस्सा हैं।

नयी दिल्ली।अफगानिस्तान की यात्रा पर गए एक भारतीय दल में महिला राजनयिक भी शामिल हैं। ये दल अफगानिस्तान के लिए मुहैया करायी गई मानवीय सहायता के वितरण की देखरेख के लिए काबुल पहुंचा है। भारतीय दल ने तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों के साथ भी मुलाकात की। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि दीप्ति झारवाल विदेश मंत्रालय की पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान इकाई का हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें: बाइडन ने कड़े बंदूक कानून का आह्वान किया, कहा-और कितने नरसंहार होंगे?

भारतीय दल में महिला राजनयिक को शामिल किए जाने का मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय तालिबान सरकार पर अफगानिस्तान में महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित नहीं करने का दबाव बना रहा है। सूत्रों ने बताया कि काबुल में भारतीय दल ने अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के साथ बैठक की और इस दौरान झारवाल भी मौजूद रहीं। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आईं हैं, जिनमें महिला राजनयिक को काबुल में भारतीय दल के साथ देखा जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़