डब्ल्यूटीओ ने जी20 देशों से महामारी संबंधी व्यापार प्रतिबंधों को खत्म करने का आह्वान किया

G-20

विश्व व्यापार संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘इस सप्ताह के अंत में रोम में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले, महानिदेशक नोगोजी ओकोन्जो-इवेला ने जी20 अर्थव्यवस्थाओं से महामारी से संबंधित व्यापार प्रतिबंध खत्म करने और 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में महामारी के लिए एक मजबूत प्रतिक्रिया पर जोर देने का आह्वान किया।’’

नयी दिल्ली| विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने बृहस्पतिवार को जी20 देशों से महामारी संबंधी व्यापार प्रतिबंधों को खत्म करने और कोविड-19 के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया पर जोर देने का आह्वान किया।

जी20 के सदस्यों में भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। डब्ल्यूटीओ वैश्विक निर्यात और आयात के लिए नियम बनाता है और सदस्य देशों के बीच व्यापार विवादों में निर्णय लेता है।

इसे भी पढ़ें: जी-20 की बैठक में महामारी से निपटने में ठोस परिणाम निकलने की उम्मीद : श्रृंगला

विश्व व्यापार संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘इस सप्ताह के अंत में रोम में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले, महानिदेशक नोगोजी ओकोन्जो-इवेला ने जी20 अर्थव्यवस्थाओं से महामारी से संबंधित व्यापार प्रतिबंध खत्म करने और 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में महामारी के लिए एक मजबूत प्रतिक्रिया पर जोर देने का आह्वान किया।’’

डब्ल्यूटीओ का 12वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 30 नवंबर से तीन दिसंबर 2021 तक स्विट्जरलैंड के जिनेवा में होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़