तानाशाह हैं शी जिनपिंग... जर्मन विदेश मंत्री के बयान पर बौखलाया चीन, बताया उकसावे वाली कार्यवाही

German Foreign Minister
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 18 2023 7:52PM

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि बेयरबॉक की टिप्पणियां बेहद बेतुकी"थीं और चीन की राजनीतिक गरिमा का उल्लंघन थीं। माओ ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि वे एक खुला राजनीतिक उकसावे हैं।

चीन ने अपने विदेश मंत्री द्वारा राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तानाशाह करार दिए जाने के बाद ड्रैगन बौखला गया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसे बेतुका और उकसावे वाली कार्यवाही बताया। जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने पिछले हफ्ते फॉक्स न्यूज के साथ एक लाइव साक्षात्कार में यूक्रेन पर रूस के युद्ध के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर पुतिन यह युद्ध जीत जाते, तो यह दुनिया के अन्य तानाशाहों, जैसे शी, चीनी राष्ट्रपति के लिए क्या संकेत होता?

इसे भी पढ़ें: Jaishankar on China: जयशंकर ने फिर चीन को बताई उसकी हद, कहा- पश्चिमी मुल्क बुरे नहीं हैं

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि बेयरबॉक की टिप्पणियां बेहद बेतुकी"थीं और चीन की राजनीतिक गरिमा का उल्लंघन थीं। माओ ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि वे एक खुला राजनीतिक उकसावे हैं। उन्होंने कहा कि चीन ने जर्मनी से शिकायत की थी। बेयरबॉक चीन के मुखर आलोचक हैं। अगस्त में उन्होंने कहा कि चीन ने इस दुनिया में हम एक साथ कैसे रहते हैं इसके बुनियादी सिद्धांतों के लिए एक चुनौती पेश की है। इससे पहले, उन्होंने चीन की यात्रा के पहलुओं को चौंकाने से भी अधिक बताया और कहा कि बीजिंग तेजी से एक व्यापार भागीदार की तुलना में एक प्रणालीगत प्रतिद्वंद्वी बनता जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Taiwan का दावा, China के 103 लड़ाकू विमानों ने उसकी तरफ उड़ान भरी

जून के महीने में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा संबंधों को स्थिर करने के उद्देश्य से चीन की यात्रा समाप्त करने के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी शी को तानाशाह कहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़