बढ़ती मंहगाई को लेकर युवा कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन

Youth Congress protest
प्रतिरूप फोटो
PTI

युवा कांग्रेस के नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान केंद्र पर आरोप लगाया, देश में लोग महंगाई से त्रस्त हैं लेकिन केंद्र सरकार को कोई चिंता नहीं है। वे नागरिकों की उपेक्षा कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने किया।

नयी दिल्ली। देशभर में बढ़ती महंगाई को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता, हाथों में तख्तियां और बैनर लिये मध्य दिल्ली में शास्त्री भवन के पास इकट्ठा हुये और केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर लापरवाही का आरोप लगाते हुये उसके खिलाफ नारे लगाये।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra NCP Crisis: पृथ्वीराज चव्हाण बोले- पारिवारिक मतभेद होने से राज्य की राजनीति पर असर पड़ता है

युवा कांग्रेस के नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान केंद्र पर आरोप लगाया, देश में लोग महंगाई से त्रस्त हैं लेकिन केंद्र सरकार को कोई चिंता नहीं है। वे नागरिकों की उपेक्षा कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने किया। इससे पहले महिला कांग्रेस ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय के बाहर महंगाई के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़