Vinayak Chaturthi 2025: गणेश पूजा के बाद दीपक के ये चमत्कारी उपाय दूर करेंगे जीवन की बाधाएं, खुशहाली आएगी!

Vinayak Chaturthi 2025
Unsplash

विनायक चतुर्थी 24 नवंबर, 2025 को मनाई जाएगी, जिस दौरान गणेश जी की पूजा के साथ-साथ दीपक के विशेष उपाय जीवन की बाधाओं को दूर कर खुशहाली लाएंगे। मुख्य उपायों में घी के दीपक में लौंग डालकर दरिद्रता नाश, पीपल के नीचे आटे का दीपक जलाकर राहु-शनि दोष निवारण, और घर के द्वार पर दो मुखी दीपक जलाकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार शामिल है। अखंड दीपक जलाने से गणेश जी की कृपा से लगातार आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है।

हिंदू धर्म में व्रत-तिथि व त्योहारों का सबसे महत्व है। हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व माना जाता है। चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है, जिन्हें विघ्नहर्ता और प्रथम पूज्य माना जाता है। पंचांग के अनुसार, इस बार विनायक चतुर्थी 24 नवंबर को मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन विधि-विधान से गणेश जी की पूजा की जाती है। इस दिन रात के समय दीपक से जुड़े कुछ उपाय करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती है और घर में खुशहाली का वास होता है।

दीपक के कारगर उपाय करें

घी का दीपक और दूर्वा

विनायक चतुर्थी पूजा होने के बाद या रात को सोने से पहले एक मिट्टी के दीपक में गाय का शुद्ध घी भरे और इसमें चार लौंग डालकर जलाएं। ऐसा करने से दरिद्रता का नाश होता है और धन आगमन के रास्ते खुलते हैं। दीपक जलाते समय भगवान गणेश के चरणों में 21 दूर्वा की गांठे अर्पित करें और 'ॐ गं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करें।

पीपल के नीचे आटे का दीपक

इस दिन शाम के समय एक आटे का दीपक बनाकर, इसमें सरसों का तेल या तिल का तेल भरकर पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं। ऐसा करने से राहु और शनि के दोषों से छुटकारा मिल जाता है। यदि आप लंबे समय से किसी भी रोग या कर्ज से परेशान हैं, तो इस उपाय को करने से धन की सभी परेशानियां दूर होगी।

घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं

विनायक चतुर्थी पर रात को मुख्य द्वार पर घर के अंदर की तरफ मुंह करके दो मुखी दीपक जलाएं। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। इसके साथ ही नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है।

अखंड दीपक

यदि बार-बार आपके जीवन में लगातार बाधाओं का सामना कर रहे हैं, तो आप विनायक चतुर्थी की पूजा करके शुद्ध घी का अखंड दीपक गणेश जी के सामने जलाएं। दीपक जलाते समय गणेश जी के मंत्रों का जाप करें। माना जाता है ऐसा करने से भगवान गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है। 

इन बातों का रखें का ध्यान

- हमेशा दीपक को साफ जगह पर रखना चाहिए।

- दीपक जलाने से पहले और बाद में भगवान गणेश का ध्यान करें और अपनी मनोकामना बोलें।

- इस पूजा में तुलसी का प्रयोग न करें, भगवान गणेश को अर्पित नहीं की जाती है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़