रविंदर सिंह की उपन्यास में दिखाई देती है उनकी प्रेमिका की झलक

Birthday story on Ravinder Singh

पुस्तकों के प्रेमियों के लिए कुछ खास पलों में से एक आज का दिन है क्योंकि आज रविंदर सिंह का जन्मदिन है। बता दें कि रविंदर सिंह का जन्म उड़ीसा के संभलपुर के बुर्ला गाँव में हुआ था।

पुस्तकों के प्रेमियों के लिए कुछ खास पलों में से एक आज का दिन है क्योंकि आज रविंदर सिंह का जन्मदिन है। बता दें कि रविंदर सिंह का जन्म उड़ीसा के संभलपुर के बुर्ला गाँव में हुआ था। अपना बचपन गांव में गुजारने वाले रविंदर युवाओं के दिलों में अपनी पहचान बना चुके है। कर्नाटक के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज से उन्होंने बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

इसके बाद उन्होंने काफी वक्त तक इंफोसिस टेक्नोलॉजी में काम किया। हालांकि बाद में वह MBA की पढ़ाई के लिए हैदराबाद आ गए। रविंदर सिंह जब डिग्रियां हासिल कर रहे थे उसी दौरान उनके भीतर लेखक बनने का कीड़ा आ चुका था।

रविंदर सिंह द्वारा लिखी गई किताबों में उनकी जिंदगी की झलक साफ तौर पर दिखाई देती है और उन्होंने इसे चित्रित्र करने की बखूबी कोशिश भी की है।

ये है उनके द्वारा लिखी गई किताबें: 

- आई टू हैड अ लव स्टोरी

- दिस लव दैट फील्स राइट

- प्यार में सब जायज है

- कैन लव हैपन ट्वाइस

- लव स्टोरीज दैट टच माय हार्ट

- लाइक इट हैपन यस्टरडे

- योर ड्रीम्स आर माइन नाउ

- टेल मी ए स्टोरी

अनुराग गुप्ता

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़