जश्न मनाओ कि सब ठीक है (व्यंग्य)

Netaji

गलत नक्षत्रों में पैदा हुए कुछ ऐसे लोग तो समाज में हमेशा होते हैं जिन्हें कैसा भी जश्न फिजूल लगता है। वे भीड़ में हमेशा खड़े रह जाते हैं, सम्मान से वंचित रह जाते हैं।

माहौल ठीक हो तो हम जश्न मनाकर अपनी पुरानी संस्कृति संजोए रखने का पुण्य कार्य लगातार कर सकते हैं। वातावरण का पर्यावरण ठीक कर दिया गया है तभी तो चारों तरफ बहार का आलम है। कर्ज़ लेने की नहीं, कर्ज़ ज़्यादा देने की समृद्ध होती परम्परा ने इसमें खूब इजाफा किया है। जीने और खाने के लिए धन ही तो चाहिए, जश्न की तमन्ना तो तन और मन खुद जवां रखते हैं। एक बार क़र्ज़ मिल जाए तो अगला क़र्ज़ लेकर भूल जाने की योग्यता समृद्ध हो जाती है और पूरे माहौल पर इसका असर सकारात्मक रहता है। यह ऐतिहासिक खुशखबर है कि मुफ्त का क़र्ज़ देने वाला राजा लौट आया है, तभी रथ है और रथ यात्राएं हैं। राजा की पसंद के रंग के वस्त्र पहने, संतुष्ट जनता हाथ उठाकर स्वागत कर रही है, विजय पताकाएं लहरा रही हैं। जीवन मनोरंजन हुआ जाता है। 

इसे भी पढ़ें: शांत विज्ञापन पट्टों का बोलता मोहल्ला (व्यंग्य)  

गलत नक्षत्रों में पैदा हुए कुछ ऐसे लोग तो समाज में हमेशा होते हैं जिन्हें कैसा भी जश्न फिजूल लगता है। वे भीड़ में हमेशा खड़े रह जाते हैं, सम्मान से वंचित रह जाते हैं। सम्मान में चाहे अंग वस्त्र मिलना हो या कुछ और। क्या यह जश्न मनाने की बात नहीं है कि धारा, आस्था और विचार बदलने की ज़रूरत खत्म हो चुकी है। अच्छा और बुरा एक साथ मनाना भी तो आनंद की ही स्थिति है। हर तरफ हर किस्म के दल सहयोग का रंगमंच सजा रहे हैं। नगरपालिकाओं को मज़ा पालिकाएं में रूपांतरित कर दिया गया है । सभी को संतुष्ट सुनाया, बताया और दिखाया जा रहा है। जो हो रहा है, जैसा हो रहा है और जिस तरह से हो रहा है, सब ठीक हो रहा है जैसी खुशनुमा अवस्था में लेटी हुई जनता सोते हुए मुस्कुरा रही है। 

इसे भी पढ़ें: मरना इसी का नाम है (व्यंग्य) 

लोकतंत्र, तंत्र से निरंतर जूझने का उत्सव मनाने में अस्त व्यस्त है। ज़िम्मेदारी अपनी जान बचाने के लिए सबसे हाथ छुड़ा कर भाग गई है। न्याय, ज़रूरत के मेले में गुमसुम सा, खुद के साथ न्याय करने की कोशिश में बढ़िया वकील ढूंढ रहा है, इत्तफाक से उसके पास पैसे की कमी है। वजीरों द्वारा, वक़्त आराम से गुजारना भी तो एक टशन है। यह हमेशा की तरह भुगतान लेकर जश्न मनाने की सफल जुगत है। जिनका कर्तव्य राजा को जगाना हो अगर वही उदासी का नृत्य करने लगें तो जश्न अनेक बार असफल हो जाता है। सच बोलने और पारदर्शिता बनाए रखने वालों से बचकर सचाई और पारदर्शिता अपना बीज बचाने के लिए कहीं अनजान गुफा में तपस्या लीन हो चुकी है। अध्यात्म उसका पहरेदार हो गया है। दूसरों की सुरक्षा के वस्त्र पहनने वाले अपने शरीर की संतुष्टि में गिरफ्तार होकर फरार हैं। शांति हवन के आस पास, सच बोलने की तैयारी करना या बोलने की हिम्मत करने जैसा खतरा कुछ भी अप्रत्याशित हो जाने के डर से कतरा रहा है। इस स्थिति को भी जश्न मानते हुए व्यवसाय जुगाड़ कर रहा है कि उसका महंगा सामान बाज़ार में बिकता रहे। विकासजी के राज्य में आनंद हैं आओ जश्न जारी रखें।

- संतोष उत्सुक 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़