देश के 10 राज्य पेयजल संकट का कर रहे हैं सामना

देश के 10 राज्य उत्तर प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र सूखे की स्थिति के कारण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं।

सरकार ने आज बताया कि इस समय देश के 10 राज्य उत्तर प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र सूखे की स्थिति के कारण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। लोकसभा में मनोज राजोरिया, हरीश मीणा, शोभा करंदलाजे, प्रहलाद पटेल, प्रताप सिन्हा के पूरक प्रश्नों के उत्तर में पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि इन 10 राज्यों के अलावा बिहार, गुजरात और हरियाणा के भी कुछ हिस्से जल संकट का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत सूखा समेत अन्य प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कुल आवंटन का 2 प्रतिशत निर्धारित किया गया है और इसे अलग रख दिया जाता है। यादव ने कहा कि सूख प्रभावित क्षेत्रों को रेलवे द्वारा जल पहुंचाने का कोई प्रस्ताव नहीं है हालांकि रेल मंत्रालय महाराष्ट्र के लातूर में ट्रेनों द्वारा पेयजल उपलब्ध करा रहा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़