महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 110 नए मामले, मौत का कोई नया मामला नहीं

110 new cases of covid-19 in Thane district of Maharashtra

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 110 नए मामले सामने आए है।ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 फीसदी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के 1,38,605 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 3,298 है।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 110 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,69,270 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के ये नए मामले सोमवार को सामने आए।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के नये स्वरूप से वैश्विक खतरा बहुत अधिक है: डब्ल्यूएचओ

संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 11,581 है। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 फीसदी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के 1,38,605 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 3,298 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़