झारखंड में कोरोना के 122 नये मामले, एक मरीज की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 28 2020 8:12AM
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की द्वारा रविवार रात को जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में अबतक सामने आए कोविड-19 के कुल 1,14,268 मरीजों में से 1,11,664 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,019 तक पहुंच गयी है। वहीं इस अवधि में संक्रमण के 122 नये मामले सामने आने से राज्य में अबतक इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,14,268 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की द्वारा रविवार रात को जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में अबतक सामने आए कोविड-19 के कुल 1,14,268 मरीजों में से 1,11,664 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
विभाग ने बताया कि इस समय 1,585 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत हुयी है जो धनबाद का रहने वाला था। विभाग ने बताया कि इस अवधि में कुल 10,849 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 122 संक्रमित पाये गये। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को सामने आए नए मामलों में राजधानी रांची के 53 , पूर्वी सिंहभूम के 45 और धनबाद के 15 मरीज शामिल हैं।Jharkhand reported 122 new COVID-19 cases, 134 recoveries and 1 death today.
— ANI (@ANI) December 27, 2020
Total number of cases now stands at 1,14,146 including 1,11,530 recoveries, 1,018 deaths and 1,585 active cases: State Health Department pic.twitter.com/4glXDnrEk3
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़