मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश से मचा हाहाकार, मलाड इलाके की दीवार गिरने से 13 की मौत

13-dead-in-rain-related-accidents-in-mumbai
[email protected] । Jul 2 2019 8:53AM

एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की हमारी टीम श्वान दस्ते के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

मुम्बई। मुम्बई के मलाड इलाके में रातभर मूसलाधार बारिश के कारण एक परिसर की दीवार ढहने से 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य छह लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने बताया कि घटना देर रात करीब दो बजे हुई, जब पूर्वी मलाड इलाके के पिम्परीपाड़ा स्थित एक परिसर की दीवार ढह गई और पास की झुग्गियों में रहने वाले लोग उसकी चपेट में आ गए। अधिकारियों ने बताया कि वहां रहने वाले 13 लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की हमारी टीम श्वान दस्ते के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इसके अलावा दमकल विभाग की एक टीम और स्थानीय पुलिस भी स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए मौके पर मौजूद है।

इसे भी पढ़ें: भारी बारिश के बाद चरमराई मुंबई की यातायात व्यवस्था

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है। घायलों को जोगेश्वरी के सदर अस्पताल और कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान के बाद मुम्बई में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़