Bihar में मालगाड़ी के 13 डब्बे पटरी से उतरे, कोई घायल नहीं

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 23, 2023 4:55PM
घटना सीता विगहा गांव के पास बुधवार की रात 9.55 बजे हुयी जिसमें 13 खाली डब्बे पटरी से उतर गये। पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के न्यू करवंदिया और न्यू सोननगर रेलवे स्टेशनों के बीच समर्पित फ्रेट कोरिडोर पर एक मालगाड़ी के 13 डब्बे पटरी से उतर गये। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीता विगहा गांव के पास बुधवार की रात 9.55 बजे हुयी जिसमें 13 खाली डब्बे पटरी से उतर गये। पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ें: Delhi high court ने ऑटो चालकों के लिए वर्दी संबंधी याचिका पर सरकार से जवाब मांगा
उन्होंने कहा, ‘‘चिरैला पौथू रेलवे स्टेशन के निकट फ्रेट कोरिडोर की दोनों लाइन इससे बाधित हो गयी। डब्बों के हटाकर अप लाइन को आज सुबह10.15 बजे बहाल कर दिया गया। डाउन लाइन पर आज शाम तक परिचालन बहाल होने की संभावना है।’’ अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़