जबलपुर के पास मिनी ट्रक पलटने से 15 मजदूरों की मौत
[email protected] । Mar 27 2017 1:01PM
जबलपुर के पास बड़ी संख्या में मजदूरों को ले जा रहे एक मिटी ट्रक के पलटने से उसमें सवार आठ महिलाओं सहित 15 श्रमिकों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये।
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर चरगंवा थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में मजदूरों को ले जा रहे एक मिटी ट्रक के पलटने से उसमें सवार आठ महिलाओं सहित 15 श्रमिकों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया, ‘‘बड़ी संख्या में मजदूरों को भरकर ले जा रहे मिनी ट्रक के पलटने और गहरे खड्ड में गिर जाने से आठ महिलाओं सहित 15 श्रमिकों की मौत हो गयी। इनमें से आठ लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।’’
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। हादसे में घायल 30 लोगों को इलाज के लिये जबलपुर शहर के अलग अलग अस्पतालों में भेजा गया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़