असम में कोरोना के 152 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 9 2020 8:37AM
गत 19 जून को संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए थे। राज्य में इस महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,01,331 हो गई। मंत्री ने बताया कि राज्य में इस समय 6,512 मरीजों का इलाज चल रहा है।
गुवाहाटी। असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 152 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,08,789 हो गई। उन्होंने बताया इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 943 हो गई।
उन्होंने बताया कि 19 जून के बाद पहली बार संक्रमण के इतने कम मामले सामने आए हैं। गत 19 जून को संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए थे। राज्य में इस महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,01,331 हो गई। मंत्री ने बताया कि राज्य में इस समय 6,512 मरीजों का इलाज चल रहा है।#AssamCovidUpdate
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 8, 2020
🙁 1⃣5⃣2⃣ Cases detected out of 10985 tests conducted today, with positivity rate of 1.38%
Kamrup Metro- 65
🙂 3⃣9⃣5⃣ patients discharged
↗️Total cases- 208789
▶️ Recovered- 96.43%
▶️ Active cases- 3.11%
▶️ Deaths- 0.45%
9:15 PM/Nov 08 pic.twitter.com/veFQpOEKPG
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












