झारखंड में कोरोना के 177 नये मामले, दो और मरीजों की मौत

corona cases in Jharkhand

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में सामने आए संक्रमण के कुल 1,13,786 मामलों में से 1,11,175 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस समय 1,595मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके चलते राज्य में इस महामारी में अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,016 हो गयी है। वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 177 नये मामले सामने आने से राज्य में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,786 हो गयी। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में सामने आए संक्रमण के कुल 1,13,786 मामलों में से 1,11,175 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस समय 1,595मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में जिन दोमरीजों की मौत हुयी है, वे रांची के रहने वाले थे। रिपोर्ट के मुताबिक आज कुल 16,485 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 177 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची के 78, पूर्वी सिंहभूम के 24 और बोकारो के 17 नये मरीज शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़