पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,897 नए मामले सामने आए, पांच लोगों की मौत

corona virus infection

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,897 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्याबढ़ कर 1,52,213 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुडुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,897 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्याबढ़ कर 1,52,213 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान कोविड के पांच रोगियों की मौत हो जाने पर मृतकों की संख्या बढ़कर 1,906 पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अवैध हथियारों की फैक्टरी का भंडाफोड़

अकेले पुडुचेरी क्षेत्र में संक्रमण के 1,395 मामले सामने आए, जबकि कराईकल में 342, यानम में 116 और माहे में 44 लोग संक्रमित मिले। केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 15,696 है।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चतुर्वेदी ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र, लघु बचत योजनाओं में ब्याज दरें बढ़ाने की मांग की

बीते 24 घंटे के दौरान 1,264 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,34,611 हो गई है। संक्रमण की दर 39.51 प्रतिशत, मृत्युदर 1.25 प्रतिशत और संक्रमण से उबरने की दर 88.44 प्रतिशत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़