झारखंड में कोरोना के 192 नये मामले, कुल संख्या बढ कर 114146 हो गयी

Jharkhand

राज्य के 1,14,146 संक्रमितों में से 1,11,530 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 1,598 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

रांची। झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,018 हो गयी। राज्य में संक्रमण के 192 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर यहां संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 1,14,146 हो गयी।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना के 168 नये मामले, कुल संख्या बढ कर 113954 हो गयी

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 1,14,146 संक्रमितों में से 1,11,530 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 1,598 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले चौबीस घंटों में राज्य में जिन दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई उनमें से एक रांची का और एक लातेहार के रहने वाला था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़