राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस के 193 नये मामले, सात और लोगों की मौत

corona virus

राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के 193 नये मामले सामने आये जबकि इस घातक संक्रमण से सात और लोगो की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नये मामले सामने आये हैं।

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के 193 नये मामले सामने आये जबकि इस घातक संक्रमण से सात और लोगो की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नये मामले सामने आये हैं। जयपुर में 55, अलवर में 25, जोधपुर में 19, गंगानगर में 13 एवं बीकानेर में 12 नये मरीजों का पता चला।

इसे भी पढ़ें: केरल में कोविड-19 के 12 हजार से अधिक नये मामले, 115 और मरीजों की मौत

विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से सात लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8891 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 518 लोग संक्रमण से ठीक हुए। अब राज्य में 3451संक्रमित उपचाराधीन हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़