घाटी में इंटरनेट बंद होने के बावजूद गिलानी ने किया था ट्वीट, BSNL के 2 अधिकारी निलंबित

2-bsnl-office-suspended-over-providing-a-internet

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को इंटरनेट की सेवा देने के मामले में बीएसएनएल के दो अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

श्रीनगर। मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद घाटी में मोबाइल, इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई थी ताकि क्षेत्र के हालात न बिगड़े। इसके बावजूद अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को इंटरनेट की सेवा मिलती रही और उन्होंने ट्वीट भी किया। इसी मामले पर अब कार्रवाई की गई है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू में फिर बंद हुई मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, अफवाहों को रोकने के लिए उठाया गया कदम

गिलानी को इंटरनेट की सेवा देने के मामले में बीएसएनएल के दो अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। आपको जानकारी दे दें कि घाटी में मोबाइल और इंटरनेट की सेवा बंद होने के बावजूद गिलानी को 8 अगस्त तक इंटरनेट की सेवा प्राप्त होती रही। 

इसे भी पढ़ें: अफवाह फैलाने वालों पर HMO की कार्रवाई, गिलानी समेत 8 के ट्विटर अकाउंट बंद करने की सिफारिश

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर के हालात पर गलत जानकारी देने और अफवाह फैलाने वाले कुल 8 ट्विटर अकाउंट बंद करने की सिफारिश की थी। जिनमें अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का नाम भी शामिल था और उनका अकाउंट सस्पेंड भी किया जा चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़