दिसंबर तक देश में कोरोना टीकों की 200 करोड़ खुराक उपलब्ध होगी: सिंधिया

Scindia

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि देश में दिसंबर तक टीकाकरण के लिए 200 करोड़ खुराक उपलब्ध रहेंगी, जो पूरे देश के नागरिकों के लिए पर्याप्त हैं।’’ सिंधिया ने बताया कि फिलहाल मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी टीम ने कोरोना नियंत्रण का बेहतर काम किया है और कई राज्यों से ऑक्सीजन टैंकर मंगाए।

ग्वालियर (मप्र)। भाजपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कहा कि सभी लोगों का टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का तरीका है और इसके लिए दिसंबर तक देश में कोविड-19 टीकों की 200 करोड़ खुराक उपलब्ध होगी। ग्वालियर में आयोजित संकट प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेने के बाद सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘सभी लोगों का टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का तरीका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस समय तेजी से टीकाकरण की जरुरत है और यह अभियान शहर के साथ गांव-गांव तक पहुंचाना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि देश में दिसंबर तक टीकाकरण के लिए 200 करोड़ खुराक उपलब्ध रहेंगी, जो पूरे देश के नागरिकों के लिए पर्याप्त हैं।’’ सिंधिया ने बताया कि फिलहाल मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी टीम ने कोरोना नियंत्रण का बेहतर काम किया है और कई राज्यों से ऑक्सीजन टैंकर मंगाए। उन्होंने कहा कि हालांकि, प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। सिंधिया ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अभी से तैयारी करनी होगी। अफसरों से इसके लिए अभी से काम करने के लिए कहा गया है। इस समय तेजी से टीकाकरण की जरूरत है और यह अभियान शहर के साथ गांव-गांव तक पहुंचाना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़