मालदीव में फंसे 202 भारतीयों को लेकर आईएनएस मगर कोच्चि के लिए रवाना

kailash

आईएनएस जलश्व मालदीव से ही 698 भारतीयों को वापस लेकर रविवार सुबह लौटा। नौसेना ने एक बयान में कहा कि आईएनएस मगर पर कुल 202 लोग सवार हैं जिनमें दो गभर्वती महिलाओं समेत कुल 24 महिलाएं और दो बच्चे हैं। बयान में कहा गया है कि भीड़ से बचने के लिये इन नागरिकों को दो समूहों में बांटा गया है।

नयी दिल्ली। भारतीय नौसेना ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच मालदीव में फंसे 202 भारतीयों को लेकर आईएनएस मगर माले से केरल के कोच्चि के लिए रवाना हो गया। इससे पहले, नौसेना के ऑपरेशन ‘समुद्र सेतु’ अभियान के तहत आईएनएस जलश्व मालदीव से ही 698 भारतीयों को वापस लेकर रविवार सुबह लौटा। नौसेना ने एक बयान में कहा कि आईएनएस मगर पर कुल 202 लोग सवार हैं जिनमें दो गभर्वती महिलाओं समेत कुल 24 महिलाएं और दो बच्चे हैं। बयान में कहा गया है कि भीड़ से बचने के लिये इन नागरिकों को दो समूहों में बांटा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़