Covid Update: ओडिशा में 202, पुडुचेरी में 75 और जम्मू कश्मीर में 28 नए मामले
पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले एक दिन में 1,311 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए। केंद्र शासित राज्य में अब तक संक्रमण के 1,74,248 मामले सामने आ चुके हैं।
भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 202 नए मामले सामने आए जबकिपुडुचेरी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मरीज मिले। पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले एक दिन में 1,311 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए। केंद्र शासित राज्य में अब तक संक्रमण के 1,74,248 मामले सामने आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में लोगों के भ्रम को साफगोई से दूर करने वाले डॉ. रणदीप गुलेरिया हुए रिटायर, नए AIIMS के नए डायरेक्टर के बारे में ये बातें जानते हैं आप?
पुडुचेरी क्षेत्र में 54, कराईकल में 19 तथा यनम और माहे में एक-एक मामला सामने आया। इस बीच तटीय राज्य ओडिशा में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 202 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 13,32,735 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि नए संक्रमितों में 45 बच्चे शामिल हैं। ओडिशा में अब तक कोविड महामारी से 9,186 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 1,400 मरीज उपचाराधीन हैं। इस दौरान, जम्मू कश्मीर में 28 नए संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि इनमें से आठ मरीज जम्मू संभाग और 20 कश्मीर संभाग के हैं।
अन्य न्यूज़