महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले, 15 मरीजों की मौत

उन्होंने कहा कि सोमवार को 3,423 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। महाराष्ट्र में अब तक 19,58,971 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 95.73 प्रतिशत है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले, तीन लोगों की मौत
विभाग के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के 34,720 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, मंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 399 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,12,280 हो गई है। विभाग ने कहा कि मुंबई में संक्रमण के कारण तीन और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,395 हो गई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सोमवार को 32,254 नमूनों की जांच के साथ ही राज्य में अब तक 1,50,10,037 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
अन्य न्यूज़












