बिहार के सारण में तनाव को लेकर 25 उपद्रवी गिरफ्तार
एक धर्म विशेष से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीर को लेकर सारण जिले में उत्पन्न तनाव के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासन ने कठोर कार्रवाई करते हुए 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।
छपरा। एक धर्म विशेष से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीर को लेकर बिहार के सारण जिले में उत्पन्न तनाव के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासन ने कठोर कार्रवाई करते हुए 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी दीपक आनंद ने रविवार को स्थिति को बिल्कुल नियंत्रण में बताते हुए कहा कि अब स्थिति सामान्य हो गयी है। कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। लोग सड़क पर आ जा रहे हैं। आवागमन बेरोक टोक चालू है। जिला मुख्यालय छपरा की सभी दुकानें खुल गयी हैं। लोग सामान्य जिन्दगी की ओर लौट रहे हैं।
उन्होंने लोगों से विधि व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को हर संभव सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। दीपक ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर लगातार पुलिस बल की गश्त जारी है। वीडियो फुटेज एवं सीसीटीवी के आधार पर उपद्रविपयों एवं शरारती तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है तथा उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। लगातार छापेमारी की जा रही है। अर्धसैनिक बलों द्वारा शहर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) आलोक राज, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) कुंदन कृष्णन, पुलिस महानिरीक्षक सुनील कुमार, सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजित कुमार राय यहां कैंप किए हुए हैं तथा जिलाधिकारी दीपक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज लगातार पूरे शहर का मुआयना कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा वीडियो फुटेज एवं चित्र को वायरल करने वाले दो लोगों की पूर्व में ही गिरफ्तारी की जा चुकी है और वीडियो फुटेज एवं सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल 15 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं जिनमें कई लोगों पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।
राज ने बताया कि दो कम्पनी स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स, एक कम्पनी सेन्ट्रल रैपिड एक्शन फोर्स, 500 लाठी बल, एसएसबी एवं आईटीबीपी के 2.2 प्लाटून सहित सम्पूर्ण जिले के पुलिस बल शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये तैनात किये गये हैं। सभी संवेदनशील स्थलों पर गश्त लगातार जारी है। उल्लेखनीय है कि एक धर्म विशेष से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीर को लेकर गत शुक्रवार को मकेर इलाके में हिंसा और आगजनी के बाद जिला मुख्यालय छपरा में शनिवार को दो गुटों के बीच झड़प और पथराव के दौरान पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए थे। जिला प्रशासन ने शांति बहाली के लिए इंटरनेट सेवा को बंद करवा दिया है।
अन्य न्यूज़