आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 2,886 नये मामले, 17 मरीजों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 30, 2020 7:16PM
बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार की सुबह नौ बजे से शुक्रवार को सुबह नौ बजे तक कुल 3,623 मरीज स्वस्थ हुये हैं जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7,88,375 हो गयी है।
अमरावती। आंध्र प्रदेश में से 2,886 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 8.20 लाख से अधिक हो गया। अद्यतन बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 8,20,565 हो चुकी है। बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार की सुबह नौ बजे से शुक्रवार को सुबह नौ बजे तक कुल 3,623 मरीज स्वस्थ हुये हैं जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7,88,375 हो गयी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि इसी अवधि में 17 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 6,676 हो चुकी है। बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में 25,514 मरीजों का इलाज चल रहा है।Andhra Pradesh reports 2,886 new #COVID19 cases taking total positive cases in the State to 8,20,565.
— ANI (@ANI) October 30, 2020
There are 25,514 active cases and 7,88,375 recovered cases in the State; the death toll is at 6,676, as per State Health Department pic.twitter.com/azxYqwDKTa
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़