एमपी में 12 से 14 साल तक के 3 लाख 44 हजार बच्चों को लगाया गया टीका

Vaccination in mp
सुयश भट्ट । Mar 24 2022 11:38AM

प्रदेश में पहले दिन 3 लाख 44 हजार बच्चों को टीका लगाया गया। बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों में ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ। सबसे ज्यादा सागर जिले में वैक्सीनेशन हुआ। 12 से 14 साल आयु वर्ग के बच्चों को कॉर्बेवैक्स लगाई जा रही है। टीकाकरण अभियान में टीके की दो डोज लगाई जानी है।

भोपाल। देश में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है। लेकिन संक्रमण पर रोकथाम के प्रयास लगातार जारी हैं। इसी के साथ ही चौथी लहर के भी आने की आशंका जताई जा रही है। और इसी कारण अब बच्चों को भी अब टीका लगाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में बुधवार से 12 से 14 साल तक के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया।

दरअसल प्रदेश में पहले दिन 3 लाख 44 हजार बच्चों को टीका लगाया गया। बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों में ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ। सबसे ज्यादा सागर जिले में वैक्सीनेशन हुआ। यहां 16,350 बच्चों को टीका लगाया, जबकि बालाघाट में 16234, इंदौर में 15060, मुरैना में 14263 बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ।

इसे भी पढ़ें:आतंकियों का एक और मददगार हुआ गिरफ्तार, विदिशा से अब्दुल करीम को किया अरेस्ट 

आपको बता दें कि 12 से 14 साल आयु वर्ग के बच्चों को कॉर्बेवैक्स लगाई जा रही है। टीकाकरण अभियान में टीके की दो डोज लगाई जानी है। पहले डोज के चार सप्ताह बाद दूसरा डोज लगाया जाएगा। इसके लिए टीकाकरण कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।

गर्मी को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण सेंटर पर बच्चों को ORS का घोल पिलाया जाएगा। जिससे बच्चों में डिहाइड्रेशन नहीं होगा। पहले दिन भोपाल के 166 स्कूलों और 13 अस्पतालों में टीके लगेंगे। वहीं माता-पिता अपने 12 से 14 साल के बच्चों को घर से भोजन कराकर ही वैक्सीनेशन के लिए भेजें। वैक्सीन लगवाने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केन्द्र पर रूकें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़