ओडिशा में कोविड-19 के 351 नए मामले, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,825 हुई

Corona

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आए 351 नए मामलों में से 203 अलग-अलग पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं और बाकी का पता संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को ढूंढने के दौरान चला।

भुवनेश्वर। ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड​​-19 के कारण पांच और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 1,825 हो गई, जबकि संक्रमण के 351 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,25,147 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में आए 351 नए मामलों में से 203 अलग-अलग पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं और बाकी का पता संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को ढूंढने के दौरान चला। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना के 24,010 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 99.56 लाख के पार 

उन्होंने बताया कि खुर्दा में सबसे अधिक 52 मामले सामने आए, उसके बाद सुंदरगढ़ में 47 और अंगुल में 41 मामले सामने आए। ओडिशा में वर्तमान में 3,061 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3,20,208 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोविड​​-19 के लिए अब तक 65.02 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़