अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 370 नये मामले, एक मरीज की मौत

covid-19

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 370 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 27,642 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 370 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 27,642 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि संक्रमण से एक महिला की मंगलवार को मौत होने के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 116 हो गई है। कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 81 मामले सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में सामान्य से कम रहा न्यूनतम तापमान, हल्की बारिश का अनुमान

इसके बाद लोअर सुबनसिरी में 32, लोअर दिबांग वैली और चांगलांग में 30-30 मामले, नामसाई में 25, तवांग और वेस्ट कामेंग में 23-23 मामले, अंजॉ में 21, ईस्ट सियांग में 17, अपर सुबनसिरी में 14, दिबांग वैली में 13, ईस्ट कामेंग में 12 और लोहित में 11 मामले सामने आए। एसएसओ ने बताया कि पापुमपारे में नौ नये मामले, तिरप और लेपरदा में छह-छह, अपर सियांग और लोअर सियांग में पांच-पांच, लोंगडिंग और पक्के केसांग में तीन-तीन मामले और कुरुंग कुमे जिले में एक मामला सामने आया। अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में से 345 का रैपिड एंटीजन जांचों से, 15 का आरटी-पीसीआर और 10 का ट्रूनैट प्रक्रिया से पता चला है। साथ ही उन्होंने बताया कि 116 लोगों में कोविड-19 के लक्षण थे। अरुणाचल प्रदेश में अब 3,772 मरीजों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है। मंगलवार को कम से कम 352 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए जिसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 23,754 हो गई है। जाम्पा ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 85.93 प्रतिशत है जबकि उपचाराधीन मरीजों की दर 13.64 प्रतिशत है और संक्रमण की दर 5.67 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना वायरस से 33 बच्चे संक्रमित, तीसरी लहर से बचाव की तैयारी जारी

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए कुल 5,92,424 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 6,519 की मंगलवार को जांच की गई। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने कहा कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक कुल 3,44,890 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़