तेलंगाना में कोरोना के 574 नए मामले, दो और लोगों की मौत

corona in Telangana
बृहस्पतिवार को जारी किए गए सरकारी बुलेटिन में 23 दिसम्बर रात आठ बजे तक के आंकड़े दिए गए। उसके अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 109 नए मामले सामने आए हैं।
हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 574 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2.83 लाख के पार चले गए। वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,524 हो गई। बृहस्पतिवार को जारी किए गए सरकारी बुलेटिन में 23 दिसम्बर रात आठ बजे तक के आंकड़े दिए गए। उसके अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 109 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद रंगारेड्डी में 48 और मेडचल-मल्काजगिरि में 42 मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में टीकाकरण में देरी, टॉप ऑफिसर ने कहा- रफ्तार उम्मीद से कुछ कम रह सकती है

राज्य में अभी तक 2.75 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 6,815 लोगों का अभी कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी तक 66.11 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिसमें से 44,516 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.05 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़