फिरोजाबाद में डेंगू से अब तक 63 लोगों की मौत, मरीजों के आने का सिलसिला जारी

Firozabad

उत्तर प्रदेश में पिछले 40 दिनों से अधिक समय से महामारी से जूझ रहे फिरोजाबाद में एक और मौत के साथ वायरल बुखार और डेंगू से मरने वालों की संख्या जिले में अब 63 हो गई है जबकि मरीजों का सिलसिलेवार आना जारी है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

फिरोजाबाद (उप्र)। उत्तर प्रदेश में पिछले 40 दिनों से अधिक समय से महामारी से जूझ रहे फिरोजाबाद में एक और मौत के साथ वायरल बुखार और डेंगू से मरने वालों की संख्या जिले में अब 63 हो गई है जबकि मरीजों का सिलसिलेवार आना जारी है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। बयान में कहा गया है कि मेडिकल कॉलेज की 100 शैय्या के बाल चिकित्सा आइसोलेशन वार्ड में शुक्रवार रात डेंगू के इलाज के दौरान 12 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। इसमें कहा गया है कि अब तक वायरल डेंगू के प्रकोप से मरने वालों की संख्या 62 थी और कल रात एक और मौत के साथ यह संख्या अब 63 तक पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें: वोटों के ‘सियासी सौदागरों’ ने स्वतंत्रता के बाद 75 वर्षों तक अल्पसंख्कों को धोखा दिया: नकवी

मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 154 नए मरीज भर्ती हुए जबकि 153 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। अनेजा ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शनिवार की सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विभिन्न वार्डों में 255 मरीज भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा है। इस बीच रामगढ़ थाना क्षेत्र की 12 वर्षीयकिशोरी ने आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और उसके भाई दीपक ने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है। शुक्रवार की रात पत्रकारों से बात करते हुए दीपक ने आरोप लगाया किमेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा उसकी बहन के उपचार में लापरवाही बरती गई जिस कारण उसकी मौत हुई।

इसे भी पढ़ें: राधिका आप्टे ने पूरी की फोरेंसिक शूट, शेयर की विक्रांत मैसी के साथ प्यारी तस्वीर

लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया और विरोध करने पर कर्मचारियों पर पिटाई का आरोप भी लगाया। इस बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी उत्‍तर आनंद कुमार ने कहा, मौके पर मिली जानकारी के अनुसार आक्रोशित परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ पर हाथ उठाया था और इसके बाद स्टाफ द्वारा भी हाथापाई की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़