आतंकवादी हमले में सात अमरनाथ यात्रियों की मौत: पुलिस

[email protected] । Jul 10 2017 10:37PM
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादी हमले में पांच महिलाओं समेत सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई। श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के दर्शन करके वापस लौट रहे थे।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादी हमले में पांच महिलाओं समेत सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने साथ ही बताया कि आज रात आठ बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने पुलिस की बख्तरबंद कार पर हमला किया। जब पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की तो आतंकवादी अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए फरार हो गये।
घटना के वक्त यात्रियों को लेकर जा रही बस राजमार्ग पर थी। अधिकारी ने कहा, 'आतंकवादियों की गोलीबारी में, पांच महिलाओं सहित सात लोग मारे गये जबकि सात अन्य घायल हुए।' बस सोनमर्ग से आ रही थी। श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। पुलिस ने दावा किया कि बस चालक ने तीर्थयात्रा के नियमों का उल्लंघन किया क्योंकि रात सात बजे के बाद किसी यात्रा वाहन को राजमार्ग पर चलने की अनुमति नहीं होती है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़